Dehradun: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है. इसके लिए यात्रियों में पंजीकरण कराने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. चारधाम और हेमकुंड साहिब सहित अब तक कुल 12, 48,131 यात्रियों ने तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. बता दें कि 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई है जिसमें रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन देखने को मिल रहे हैं
केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 4.22 लाख पंजीकरण
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, रविवार शाम चार बजे तक केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल 422129 यात्रियों ने पंजीकरण किया है जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 356716, यमुनोत्री के लिए 21,9619, गंगोत्री के लिए 23,1983 और हेमकुंड साहिब के लिए 17684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है. कुल मिलाकर 21 अप्रैल तक 12, 48,131 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. इनमें से वेब पोर्टल से 973637 और मोबाइल एप से 166771, व्हाट्सएप के जरिए 107723 यात्रियों ने धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार