Uttarakhand: वैसे तो उत्तराखंड में घूमने फिरने की जगहों की कोई कमी नहीं है. प्रकृति के निकट मौजूद ये जगह पर्यटकों को खूब पसंद आती हैं. वहीं इस लिस्ट में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भी नाम आता है जहां सबसे ज्यादा सैलानी घूमने के लिए जाते हैं. इस बार इस राष्ट्रीय उद्यान की बुकिंग 31 मई तक के लिए हाउस फुल हो चुकी है. जानकारी के अनुसार डे सफारी और नाइट स्टे के लिए मई के पूरे महीने तक के लिए सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं.
इस बार जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग की जा रही हैं, इसका नतीजा यह है कि पर्यटक सीजन के शुरू होने से पहले ही बुकिंग के सभी स्लॉट भर गए हैं. जहां एक तरफ डे सफारी और और गेस्ट हाउस स्टे की बुकिंग पूरी हो गई है तो वहीं वहां के आसपास के होटलों के लिए बुकिंग भी तेजी से हो रही है. बता दें कि पर्यटकों की तरफ से तेजी से बुकिंग करवाई जा रही है.
सीजन से पहले पर्यटकों के इस उत्साह को देखकर वहां के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं, हाउसफुल होती सीटें इस बात की साफ गवाही देती हैं. इस बीच अगर कोई अपनी बुकिंग कैसिंल करता है तभी बाकी लोगों को मौका मिल सकेगा. कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन्स पर बुकिंग की सीटें तेजी से भर रही हैं.