Dehradun: उत्तराखंड में मैदानी जिलों में तापमान में इजाफा हुआ है. बढ़ते तापमान की वजह से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. तपती गर्मी के बीच उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बारिश का अनुमान है. बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट के आसार हैं, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, दून, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. एक मई तक पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है. उत्तराखंड के सात जिलों में सोमवार को बारिश, ओलावृष्टि समेत 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.ॉ
पारा गिरने से ठंडी हुई रातें
वहीं देहरादून में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. दून का न्यूनतम तापमान एक दिन में 6.7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. पिछले दो दिन से देहरादून में रात के वक्त ठंड का अहसास हो रहा है. देहरादून में रविवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा, जबकि शनिवार को 24.4 डिग्री सेल्सियस था. तापमान गिरने से कई जगह लोगों को रात में हल्के कंबल का सहारा लेना पड़ा. दून में शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान भी गिरा है. शुक्रवार को जहां 38 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार और रविवार को इसमें कमी आई. शनिवार को 35 और रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार