Pilibhit: उत्तराखंड से शादी समारोह में शामिल होने आ रही बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की.
हादसे में घायल सात लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
पूरनपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कार उत्तराखंड के शक्ति फार्म के रहने वाले लोग पीलीभीत के चंदिया हजारा इलाके में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. कार में परिवार के कुल 10 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि जानकारी पर पता चला है कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात कार जैसे ही धनारा घाट रोड से गुजर रही थी तभी सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. संतुलन बिगड़ने के चलते कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार महिला रेणुका राम, कंचन और विशाखा की मौत हो गई. जबकि कार में सवार गोविंद नेहाल समेत सात अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी उत्तराखंड में हादसे के शिकार लोगों के परिवारीजनों को दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार