Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन, आंकड़ा पहुंचा 19 लाख के पार, बना नया रिकॉर्ड

News Desk | 10:57 AM, Sat May 04, 2024

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में अब केवल सात दिन बचे हैं. इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा नहीं कर पाएगा. ऐसे में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. शासन-प्रशासन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.


चारधाम यात्रा के लिए गत 15 अप्रैल से शुरू पंजीकरण शुक्रवार को 19 लाख के पार पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में नया रिकॉर्ड है. वैसे भी इस बार पर्यटन विभाग और सरकार ने चारधाम यात्रा में नए रिकॉर्ड कायम होने की उम्मीद जताई है. पिछली बार 56 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की थी.


चारधाम में संख्या निर्धारित करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं



इस बार चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से ही शुरू हो गया था. श्रीकेदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं. शुक्रवार शाम तक कुल 1925617 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं. यमुनोत्री के लिए 306587, गंगोत्री के लिए 347061, श्रीकेदारनाथ धाम के लिए 668356, श्रीबद्रीनाथ धाम के लिए 567903 तो हेमकुंड साहिब के लिए 35710 यात्री पंजीकरण कराए हैं. तीर्थयात्रियों के उत्साह को देखते हुए शासन-प्रशासन में खुशी की लहर है.


शुरुआती 15 दिन तक कोई भी VVIP चारधाम यात्रा के लिए न भेजें राज्य


उत्तराखंड सरकार की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियां का जायजा लिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सभी राज्यों को कहा गया है कि वे शुरुआती 15 दिन तक कोई भी वीवीआईपी चारधाम यात्रा के लिए न भेजें. उन्होंने कहा कि अभी चारधाम में संख्या निर्धारित करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. फिलहाल चारों धाम में यात्रा प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम चलेगा.


ऐसे करें चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन



चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर और वाट्सएप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं. पिछली बार की तरह इस बार किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान नहीं रखा गया है. श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट के माध्यम से करा सकते हैं. तीर्थयात्री व्हाट्सएप नंबर 91-8394833833 के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नंबर 0135 1364 से भी पंजीकरण करा सकते हैं.


ये गलतियां कर सकती है रजिस्ट्रेशन को कैंसिल


तीर्थयात्री touristcareuttarakhand एप से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. लैंडलाइन नंबरों 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627 से भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. touristcare.uttarakhand@gmail.com पर मेल भेजकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है. वहीं अगर श्रद्धालु पंजीकरण के दौरान गलत जानकारी देते हैं तो उनका पंजीकरण रद्द हो जाएगा, साथ ही वो इस बार यात्रा नहीं कर सकेंगे.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

बड़ी बात

लेटेस्ट अपडेट

google-add

वीडियो

google-add

राजनीति

google-add
google-add
google-add