Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...

ताजा खबर

Loading...
  • IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को झटका, लगा 24 लाख का जुर्माना, जानें मामला

    IPL 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया गया है.


    आईपीएल ने शनिवार को एक बयान में कहा, “चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया.”


    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में गुजरात ने सीएसके को 35 रन से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) के बेहतरीन शतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.


    जवाब में सीएसके की टीम डेरिल मिचेल (63) और मोइन खान (56) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी. इन दोनों के अलावा शिवम दुबे (13 गेंद 21 रन, 2 चौका और 1 छक्का) और महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 26 रन, 11 गेंद 1 चौका 3 छक्का) ने भी तेज पारियां खेलीं.


    साभार - हिन्दुस्थान समाचार

    News Desk | 10:13 AM, Sat May 11, 2024

  • IPL 2024: प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हुई पंजाब किंग्स, कप्तान सैम करन ने अपने फैंस से मांगी माफी

    IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम की 60 रन की हार के बाद, पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान सैम करन ने अपने टीम के प्रशंसकों से माफी मांगी है.


    हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हार के बाद, पंजाब किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम 12 में से चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ आईपीएल 2024 स्टैंडिंग में नौवें स्थान पर हैं. उनका नेट रन रेट -0.423 है.


    मैच के बाद करन ने कहा, "पूरे सत्र में बहुत सारे सकारात्मक संकेत मिले, लेकिन दुर्भाग्य से जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं थे. हम जानते थे कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीम है और टीम के लिए हम निराश हैं. हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा, सीखते रहना होगा और बेहतर बनते रहना होगा. बेहतरीन खिलाड़ियों की अगुआई करने में वाकई मजा आया, कुछ और जीतें मिलना अच्छा होता. हमने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए और कुछ रिकॉर्ड रन-चेज़ भी किए. बहुत निराशा हुई और मैं प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, हम लड़ते रहेंगे. उतार-चढ़ाव काफी कठिन रहे हैं, लेकिन आपको सीखते रहना होगा और कड़ी मेहनत करते रहना होगा."


    मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पंजाब ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (9) और विल जैक्स (12) के जल्दी आउट होने के बाद, विराट (92) और रजत पाटीदार (55) ने 76 रनों की साझेदारी करके आरसीबी की पारी को संभाला और स्ट्राइक रेट को ऊंचा रखा. इसके बाद, कैमरून ग्रीन (46) की शानदार पारी और विराट के साथ उनकी 92 रनों की साझेदारी ने आरसीबी को 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.


    पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 और विद्वाथ कवरप्पा ने 2 विकेट लिये



    पंजाब के लिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रिले रोसो (61), शशांक सिंह (37) और जॉनी बेयरस्टो (27) खतरनाक दिखे, लेकिन महत्वपूर्ण चरणों में अपने विकेट गंवा बैठे. बाकी बल्लेबाज वास्तव में संघर्ष नहीं कर सके और टीम 181 रनों पर ढेर हो गई और 60 रनों से मैच गंवा बैठी.

    आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन और स्वप्निल सिंह ने दो-दो विकेट लिए.


    साभार - हिन्दुस्थान समाचार

    News Desk | 11:46 AM, Fri May 10, 2024

  • IPL 2024: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस, हैदराबाद से मिली हार

    IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को दस विकेट और 10.2 ओवर शेष रहते हरा दिया, जिसके बाद मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.


    एलएसजी के खिलाफ मिली जीत के बाद हैदराबाद की टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शीर्ष दो स्थानों पर 16-16 अंकों के साथ काबिज हैं.


    14 मई को एलएसजी और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे और उनमें से जीतने वाली टीम 14 अंक हासिल कर लेगी. अगर मुंबई की टीम अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत लेती है, तो वह अधिकतम 12 अंक हासिल कर सकती है, जिससे वह शीर्ष चार से बाहर हो जाएगी. गुरुवार को हारने वाली टीम का भी यही हश्र होगा, जब पंजाब किंग्स धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेगी.


    मुंबई ने अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में लगातार तीन हार के साथ सीज़न की शुरुआत की. हालाँकि उन्होंने अपने अगले चार मैचों में से तीन जीते, लेकिन चार हार के कारण उनके प्लेऑफ़ की संभावनाएँ बुरी तरह प्रभावित हुईं.


    जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे, उन्होंने 12 मैचों के बाद 6.20 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट लिए और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. हालाँकि, टीम के अन्य गेंदबाजों में से कोई भी इतना किफायती नहीं रहा है, और उनके बल्लेबाजों ने भी खराब प्रदर्शन किया है, 12 पारियों के बाद कोई भी 400 से अधिक रन नहीं बना पाया है. तिलक वर्मा 42.66 की औसत से 384 रन बनाकर उनके सर्वोच्च स्कोरर हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव नौ पारियों में 334 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 12 पारियों में केवल 330 रन ही बना पाए हैं.


    हार्दिक का भी यह सीजन खराब रहा है, उन्होंने 11 पारियों में केवल 198 रन बनाए और 10.58 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी और नुवान तुषारा को मौके देने के बावजूद, वे अपने विदेशी खिलाड़ियों से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा पाए हैं. उनका स्पिन विभाग उनका कमजोर पक्ष रहा और टूर्नामेंट में अब तक उनके 68 कुल विकेटों में से केवल 13 ही लिए हैं. जबकि उन्होंने घर पर अपने छह मैचों में से तीन जीते, उन्हें बाहर का समय कठिन लगा, पाँच में से उनकी एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली.


    उनके शुरुआती एलिमिनेशन का मतलब है कि मुंबई का अपने छठे आईपीएल खिताब का इंतजार जारी है, जिसने 2019 और 2020 में अपना चौथा और पाँचवाँ खिताब जीता है. तब से, उन्होंने चार सीज़न में केवल एक बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई है, वह भी 2023 में. वहां भी उन्हें क्वालीफ़ायर 2 में गुजरात टाइटन्स ने बाहर कर दिया था.


    साभार - हिन्दुस्थान समाचार

    News Desk | 10:23 AM, Thu May 09, 2024

  • World Snooker Championship 2024: जैक जोंस को हराकर काइरेन विल्सन ने जीता पहला स्नूकर विश्व खिताब

    World Snooker Championship 2024: विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी काइरेन विल्सन ने सोमवार को स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालीफायर जैक जोन्स को 18-14 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता.



    विल्सन ने रविवार के पहले सत्र में पहले सात फ्रेम अपने नाम कर लिए. जोन्स की जोरदार वापसी के बावजूद उन्होंने तीन फ्रेम तक अपनी बढ़त बनाए रखी. 32 वर्षीय विल्सन ने फाइनल में 50 से अधिक अंकों के साथ चार सेंच्यूरी और आठ ब्रेक बनाए, जिससे वह शेफील्ड के क्रूसिबल थिएटर में ट्रॉफी उठाने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए.


    वर्ल्ड स्नूकर टूर की वेबसाइट पर विल्सन के हवाले से कहा गया, "जब मैं छह साल का था, तब से मैंने इसका सपना देखा है. अपने पूरे परिवार के साथ इसे जीतना, बिल्कुल वैसा ही था जैसा मैंने सोचा था."


    उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं कई बार विश्व चैंपियन बन सकता हूँ. पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतना सबसे मुश्किल होता है."


    साभार - हिन्दुस्थान समाचार

    News Desk | 11:42 AM, Tue May 07, 2024

खेल स्पेशल

कबड्डी

  • US Presidential Election: भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर

    US Presidential Election: अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी ठोक रहे भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी है. डोनाल्ड ट्रंप से आयोवा कॉकस हारने के बाद 38 वर्षीय एंटरप्रेन्योर विवेक रामास्वामी ने ये फैसला किया है. बायोटेक एंटरप्रेन्योर ने कहा कि वह आयोवा के लीडऑफ कॉकस में निराशाजनक समापन के बाद रिपब्लिकन नामांकन के लिए अपना अभियान समाप्त कर रहे हैं. रामास्वामी ने कहा, "मैं आज रात सच्चाई पर कायम रहूंगा. सच्चाई जोकि मेरे लिए काफी कठिन है, लेकिन मुझे स्वीकार करनी होगी.

    News Desk | 17:37 PM, Tue Jan 16, 2024

  • चीनी सेना ने वॉशिंगटन में बैठकर दिखाई अमेरिका को आंख !

    चीन और अमेरिका की वॉशिंगटन में दो दिन की सैन्य वार्ता हुई. जिसमें चीन ने अमेरिका से साफ-साफ कहा है कि ताइवान के मुद्दे पर वह अपने रुख से पीछे नहीं हटेगा।.चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा की ताइवान मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा और ना ही पीछे नहीं हटेगा. चीन ने अमेरिका से ताइवान को हथियार देना बंद करने का भी आग्रह किया. साथ ही चीन ने अमेरिका से ये भी कहा कि वह दक्षिण चीन सागर में अपनी सैन्य तैनाती और भड़काऊ कार्रवाइयों को कम करे और दूसरे देशों के उकसावे का समर्थन करना बंद कर दे.

    News Desk | 17:58 PM, Thu Jan 11, 2024

  • हिंद महासागर में तैनात होगी ब्रिटिश नौसेना, भारत संग करेगी अभ्यास

    ब्रिटेन की नौसेना का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अगले साल यानी 2025 तक हिंद महासागर में तैनात होगा. इससे पहले इसी साल ब्रिटिश नौसेना का लिटॉरल रेस्पॉन्स ग्रुप (LRG) भी हिंद महासागर में तैनात होगा. लिटॉरल रिस्पॉन्स ग्रुप और कैरियर स्ट्राइक ग्रुप यहां भारतीय नौसेना के साथ गश्त और जॉइंट ट्रेनिंग करेंगे. जिस तरह से हिंद महासागर क्षेत्र में चीन अपनी गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, उस पर लगाम लगाने के लिए लगातार भारत और ब्रिटेन साथ मिलकर काम कर रहे हैं. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ब्रिटेन यात्रा में कई और सहयोगों पर भी बात हुई.

    News Desk | 17:52 PM, Thu Jan 11, 2024

  • स्वच्छता सर्वेषण में इंदौर ने फिर मारी बारी बाजी, सातवीं बार बना सबसे साफ शहर

    मध्य प्रदेश का इंदौर भारत में स्वच्छ शहरों का पर्याय बन गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में एक बार फिर इंदौर ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. सातवीं बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सात बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. हालांकि इस बार इंदौर के साथ-साथ गुजरात के सूरत को भी पहला स्थान मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में दो शहरों को पहला स्थान मिला हो.  मध्य प्रदेश को दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है. 

    News Desk | 17:49 PM, Thu Jan 11, 2024