Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

Akshaya Tritiya 2024: नए उद्योग और व्यवसाय के लिए बहुत शुभ है अक्षय तृतीया, जानें डेट और शुभ मुहूर्त

News Desk | 13:29 PM, Fri May 03, 2024

Akshaya Tritiya 2024: इस साल अक्षय तृतीया दस मई को मनाई जाने वाली है. यह दिन को नए उद्योग और व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत शुभ माना है, वहीं इस दिन नयी चीजें खरीदने का भी प्रचलन है. नया शुरू करना हो या फिर विवाह शादी सभी के लिए इस दिन का खास महत्व होता है.

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त 

पंडित मनोज पांडेय का कहना है कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को सुबह 5:31 से प्रारंभ हो रही है, जो अगले दिन सुबह 4:37 बजे तक रहेगी. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5.33 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.18 बजे तक रहने वाला है. यह दिन सोना-चांदी, मकान, वाहन, जमीन और हर सामग्री की खरीदारी के लिए यह बहुत ही उत्तम दिन है. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान और दान का महत्व है.


सनातन का महत्वपूर्ण त्योहार है अक्षय तृतीया


अक्षय तृतीया सनातन और जैन धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है. इसे आख तीज के नाम से भी जाना जाता है, जो धर्मग्रंथों के अनुसार एक शुभ दिन है. इस दिन सभी मांगलिक कार्य किए जाते हैं. यह सौभाग्य, सुख और समृद्धि का त्योहार माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान है. यह दिन पूर्वजों को सम्मान देने और उनका आशीर्वाद लेने का भी दिन है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add