Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

विशेष फलदायनी है सोमवती अमावस्या, पवित्र नदियों लोग लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

News Desk | 10:27 AM, Mon Apr 08, 2024

somvati amavasya 2024: देशभर के प्रमुख नदी तटों पर आज सोमवती अमावस्या स्नान चल रहा है. लाखों लोग अब तक पुण्य स्नान कर पूजा-अर्चना कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र के पावन नदी तटों पर सोमवती अमावस्या स्नान के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है.


हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी लोग जलतीर्थों में डुबकी लगाकर हर-हर गंगे के घोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं. प्रयागराज, हरिद्वार और बनारस में सोमवती अमावस्या पर अब तक लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. चित्रकूट में भी हजारों लोग सुबह से मंदाकनी नदी के रामघाट पर डुबकी लगाने के लिए कतारबद्ध हैं.


चित्रकूट के बारे में पौराणिक मान्यता है कि अगर अमावस्या सोमवार को पड़ती है तो भगवान महादेव एवं भगवान श्रीराम श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते हैं. वैसे तो चित्रकूट में हर माह अमावस्या को स्नान कर भगवान कामतानाथ की परिक्रमा की परंपरा है. अगर सोमवार को अमावस्या पड़ जाए तो समूचा बुंदेलखंड मंदाकनी नदी में डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़ता है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add