Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

World Theatre Day 2024: सामाजिक समस्याओं को जोड़ने का माध्यम है रंगमंच, जानें विश्व थिएटर दिवस का उद्देश्य

News Desk | 14:58 PM, Wed Mar 27, 2024

World Theatre Day 2024: सदियों से रंगमंच और नाट्य प्रदर्शन की कला हमारे बीच रही और फलीफूली है. इसे ही याद और सेलिब्रेट करने के लिए हर साल पूरे विश्व में हर साल 27 मार्च के दिन को वर्ल्ड थिएटर डे यानि रंगमंच दिवस के तौर पर मनाया जाता है. रंगमंच खुद में ही पूरा है यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया तक कलाओं, संस्कृति और परंपराओं को पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है. इसी भावना को सेलिब्रेट करने करने के लिए वेश्विक स्तर पर इसे सेलिब्रेट किया जाता है.


विश्व रंगमंच दिवस का महत्व


थिएटर का लेते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में सिर्फ मनोरंजन और फिल्मों की छवि उभरती है, मगर इसके जरिए न केवल सामाज अपनी समस्याओं के प्रति भी जागरूक होता है, बल्कि लोगों का मनोरंजन भी करता है. कलाकारों के लिए इस दिन का खास महत्व होता है साथ ही वो सभी लोग जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए भी जरूरी है.


वर्ल्ड थिएटर डे की थीम

हर साल एक अनोखे संदेश के साथ विश्व रंगमंच दिवस को मनाया जाता है. इस साल भी इसके लिए एक खास थीम रखी गई है, बता दें कि इस बार (Theatre and a Culture of Peace) "सांस्कृतिक शांति में रंगमंच" रखी गयी है. इसी संदेश के साथ इसे मनाया जा रहा है.


विश्व रंगमंच दिवस का इतिहास क्या है?

एक नजर इस दिन के इतिहास पर डालें तो साल 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट की मदद से World Theatre Day की स्थापना की गई थी. बता दें कि यह इंस्टीट्यूट यूनेस्को का ही एक सहयोगी संगठन है, इसका उद्देश्य थिएटर को बढ़ावा देना है. वेश्विक पटल पर पहला नाटक एथेंस में एक्रोप्लिस में स्थित थिएटर ऑफ डायोनिसस में आयोजित किया गया था. इसका असर ग्रीस के लोगों पर कुछ यूं हुआ कि उस वक्त लोग बढ़चढ़कर इसमें हिस्सी लेने लगे. साल 1962 से ही हर साल 29 मार्च को इस दिन को उसी जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.


विश्व रंगमंच दिवस क्यों जरूरी?


विश्व रंगमंच दिवस हर साल 27 मार्च को थिएटर के साथ जुड़ने की भावना के साथ मनाया जाता है. तेजी से बदलते समय में थिएटर का स्वरूप लगातार बदलता जा रहा है ऐसे में कई नयी टेक्नॉलोजी शामिल हो रही हैं. इसके महत्व को जानने, समझने और इससे जुड़ने के लिए भी हर साल मनाया जाता है. यह लोगों को कला, मुल्य, और अपनी जड़ों से जोड़े रखने के साथ-साथ समाज में हो रहे कुकृत्यों को भी देश दुनिया के सामने लाने का एक सशक्त माध्यम है.

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add

राजनीति

google-add
google-add