Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

अजीत डोभाल ने रूसी समकक्ष से द्विपक्षीय सहयोग पर की समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर की चर्चा

News Desk | 10:05 AM, Thu Apr 25, 2024

मॉस्को: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने हाल ही में रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव से द्विपक्षीय सहयोग पर जारी प्रगति की समीक्षा की है. साथ ही आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. डोभाल की यह इस माह पेत्रुशेव से दूसरी बार मुलाकात है. इसे कई लिहाज से जरूरी माना जा रहा है.


मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की 12वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक के मौके पर पेत्रुशेव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पोस्ट में कहा गया है, ‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.’


डोभाल ने 22 मार्च को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की थी और इस खतरे से निपटने में दोहरे मानदंडों से बचने का आह्वान किया था. इस महीने की शुरुआत में डोभाल ने अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की सुरक्षा परिषदों के सचिवों की 19वीं वार्षिक बैठक के मौके पर पेत्रुशेव से मुलाकात की थी.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

वीडियो

google-add

राजनीति

google-add
google-add
google-add