Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

"धर्म के नाम पर आरक्षण स्वीकार नहीं", असम में क्या बोले अमित शाह? जानें 

News Desk | 13:08 PM, Tue Apr 30, 2024

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शुरू से ही एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण की समर्थक है. भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण का कभी भी समर्थन नहीं करती. उन्होंने यह बात आज यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय (अटल बिहारी वाजपेयी भवन) में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही है. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता आदि मौजूद रहे.


अमित शाह ने कहा कि 400 पार के लक्ष्य के हम करीब पहुंच गए हैं. इसे हम निश्चित ही 400 पार करेंगे. यह हमारा लक्ष्य है, उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध फर्जी वीडियो जारी किया गया था. यहां अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री और नेता इस मामले में आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं.


भाजपा नेता शाह ने कहा कि असम में कम से कम लोकसभा की 12 सीटें जीतेंगे. इसके अलावा एक या दो और सीटों की वृद्धि की संभावना है. उन्होंने कहा कि असम में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. शाह ने अन्य कई मुद्दों पर खुलकर बातें रखीं.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

वेब स्टोरीज

बड़ी बात

google-add

अंतरराष्ट्रीय

google-add
google-add