Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

Uttarakhand: चारधाम यात्रा को लेकर ई रिक्शा चालकों की मनमानी, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

News Desk | 17:29 PM, Sat May 04, 2024

Haridwar: जनपद में यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. यह बात जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने जिला कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. ई-रिक्शा चालकों की मनमानी को रोका जाए.



उन्होंने ई-रिक्शा तथा गैर निर्धारित रूटों पर चला रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाने के लिए पुलिस, राजस्व और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने एसपी ट्रैफिक, आरटीओ, एसडीएम और सीओ को ई-रिक्शा संचालकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शहरों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए शहरों का ट्रैफिक प्लान बनाया जाये, ताकि यातायात व्यवस्था को अधिक से अधिक सरल, सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके.


उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत और सुविधाओं के लिए सरकारी सम्पत्ति और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाये. विभिन्न स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वृहद स्तर पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाये और प्रतिदिन अभियान की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये. उन्होंने निर्देश दिये कि वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बीएचईएल मार्ग में रोटरी के व्यास को वाहन के दबाव के आधार पर कम किया जाये और चौराहों का सुन्दरीकरण किया जाये.


उन्होंने निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर रम्बल स्ट्रिप खराब हैं, उन्हें ठीक किया जाये और 90 डिग्री पर एनएच से मिलने वाले सम्पर्क मार्गों पर रम्बल स्ट्रिप और पीली लाइट की व्यवस्था की जाये. उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खोदी गई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से सही करने के निर्देश दिये. उन्होंने जनपद के समस्त मार्गों को पैचलेस किये जाने के लिए अलग से बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये. इसके साथ ही विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.


बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, एसपी क्राईम पंकज गैरोला, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, जितेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह चौहान, अजय वीर सिंह, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

बड़ी बात

लेटेस्ट अपडेट

google-add

वीडियो

google-add

राजनीति

google-add
google-add
google-add