Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...
google-add

वेब सीरीज 'हीरामंडी' को मिल रही को सरहद पार भी तारीफें, संजय लीला भंसाली बोले - मुझे बहुत प्यार

News Desk | 15:49 PM, Sat May 04, 2024

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' की इस समय हर जगह चर्चा है. वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसके आठ एपिसोड दर्शकों के सामने आ चुके हैं. इंडस्ट्री के कई कलाकार इस वेब सीरीज की तारीफ कर रहे हैं. वेब सीरीज को न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान से भी सराहना मिल रही है.


संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने कहा, 'मुझे पाकिस्तान से बहुत प्यार मिला. इस वेब सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह एक ऐसा टुकड़ा है जो किसी तरह हम सभी को एक साथ लाता है जब पूरा भारत एक था, अविभाजित था. ये लोग जितने अपने हैं उतने ही हमारे भी हैं. मुझे लगता है कि वे हम दोनों के हैं और दोनों देश इस शो के लिए बहुत प्यार दिखा रहे हैं.'


संजय लीला भंसाली ने कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि हम सभी एक हैं, हम सभी कई चीजों से जुड़े हुए हैं. मुझे दोनों तरफ से प्यार मिल रहा है. मेरी वेब सीरीज में ऐसे किरदार हैं जो लोगों को जोड़ते हैं इसीलिए वे इन किरदारों के बारे में बात कर रहे हैं. बहुत से लोगों को यह किरदार पसंद आता है, बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं आता. मैं हमेशा उस प्यार को स्वीकार करना पसंद करता हूं जो वे मुझे देते हैं.'


इस बीच, वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के रेड-लाइट जिले हीरामंडी में तवायफों (वेश्याओं) के जीवन पर आधारित है. इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान सहित अन्य कलाकार हैं. इस वेब सीरीज के पहले सीजन का प्रीमियर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर हुआ था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

google-add
google-add
google-add

बड़ी बात

लेटेस्ट अपडेट

google-add

वीडियो

google-add

राजनीति

google-add
google-add
google-add